उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिलीवरी ब्वॉय से लूट में तीन बदमाश गिरफ्तार, 12 घंटे के अंदर खुलासा, सामान भी बरामद

संतकबीर नगर के बखिरा इलाके में बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय से लूट (delivery boy loot revealed) की थी. बदमाश नकदी समेत पार्सल के सामान भी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है.

(delivery boy loot revealed
(delivery boy loot revealed

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 7:40 PM IST

संतकबीर नगर :बखिरा इलाके में सोमवार की रात में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक नामी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से लूट की थी. बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय ने नकदी समेत पार्सल का सामान भी लूट लिया था. बखिरा पुलिस ने 12 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद कर लिया.

खुलासे के लिए लगी थीं कई टीमें :अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित विष्णु प्रसाद पुत्र जग्गल प्रसाद मिश्रौलिया का रहने वाला है. वह अमेजन कम्पनी में डिलीवरी ब्वॉय है. सोमवार की रात नौ बजे वह सामानों का पार्सल करने के लिए बंजरिया पठान के पास से गुजर रहा था. इस बीच गोनहा पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया. इसके बाद मारपीट कर 2300 रुपये नकद, आधार कार्ड, 12 पार्सल, जिसमें 02 एण्ड्रायड मोबाइल थे, सभी लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस के की थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गईं थीं.

एसपी ने की सराहना :मंगलवार को बखिरा थानाध्यक्ष श्याम मोहन की टीम ने 12 घंटे के अंदर ही इस घटना का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने इसकी सराहना की. घटना में जिले के गोनहा पुल के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले राहुल निषाद पुत्र पप्पू, सुनील निषाद पुत्र रामप्रकाश, रिंकू निषाद पुत्र लालमोहन को लूट के 02 अदद मोबाइल एवं साड़ी, जूता, बनियान समेत अनेक सामान सहित 2300 रुपये नगद बरामद कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात को घर से फावड़ा, डंडा के साथ मछली मारने के लिए मोटर साइकिल से निकले थे. उसी समय गांव से बाहर कौडिया के तरफ जाने वाली सड़क पर रुककर यह लूट करने की योजना बनाई.

तीनों को एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से कौडिया की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया. इस लोगों ने बदमाशों ने मोटर साइकिल रोककर उसकी जेब से दो मोबाइल और उसका एक आधार कार्ड, 2300 रूपये नकद और उसके मोटर साइकिल पर पीछे बंधे प्लास्टिक के बोरे में रखा पार्सल छीनकर फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें :बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली

अधिवक्ता के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, दिव्यांग पत्नी के हाथ-पैर बांधकर लूट, चाकू मारकर किया घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details