उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान की रोपाई से मना करने पर मजदूर की हत्या की, पत्नी और बच्चों को भी किया घायल

यूपी के संतकबीरनगर में दबंगों ने मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी और पत्नी समेत बच्चों को भी घायल कर दिया. पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है.

Laborer killed in Santakbirnagar
Laborer killed in Santakbirnagar

By

Published : Jul 3, 2023, 5:01 PM IST

संतकबीरनगर:जिले में दबंगों ने मजदूरी मांगने पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. धनघटा थाना क्षेत्र के भरवल पर्वता गांव में सोमवार को धान की रोपाई करने से मना करने पर दो सगे भाइयों ने मजदूर की फावड़े व लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, पत्नी बेटी व दो बेटों को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक भरवल पर्वता निवासी विजयपाल गांव के मजदूर वकील शर्मा (48) से धान की रोपाई करने के लिए कह रहे थे. जब वह धान की रोपाई करने से मना किया तो विजयपाल व अजय पाल दोनों भाई मिलकर वकील की लाठी-डंडे व फावड़े से मारने पीटने लगे. बीच-बचाव करने गई पत्नी सुनीता (45), बेटी सन्नो, बेटे सूरज और कृष्णा को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया .आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और गंभीर रूप से घायल वकील को सीएचसी हैसर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल सुनीता,सन्नो, सूरज व कृष्णा का उपचार चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.


अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि भरवल पर्वता गांव निवासी वकील विजयपाल के खेत में रविवार को धान की रोपाई की थी. कुछ खेत का हिस्सा रोपाई के लिए बच गया तो वकील ने बाद में रोपाई करने के लिए कहा. इस पर विजय पाल और अजय पाल नाराज हो गए पहले तो दोनों ने वकील से खेत में मारपीट की. इसके बाद घर पर आकर वकील समेत परिजनों से मारपीट की. अस्पताल ले जाते समय वकील की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए धनघटा सीओ के नेतृत्व में 4 टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगायी गयी है.

इसे भी पढ़ें-प्रधानपति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, चकरोड पर मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details