संतकबीरनगर:जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजनेसमैन और निजी स्कूल के प्रबंधक ने आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हालात में सुधार नहीं होने पर लखनऊ के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि आत्महत्या करने की कोशिश के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें-बीएचयू की शोध छात्रा ने जमुना हॉस्टल में की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक खलीलाबाद के गांधीनगर मोहल्ले में सोमवार की देर रात बिजनेसमैन और निजी विद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर सिंह के घर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे तो राजेश्वर सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. परिजनों ने राजेश्वर सिंह को तुरंत जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. हालत गंभीर होने के कारण परिजनों ने राजेश्वर सिंह को लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां हालात गंभीर बताई जा रही है. हालांकि आत्महत्या की कोशिश करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि राजेश्वर सिंह के बेटे ने पिता को जिला अस्पताल लाया गया है. जिन्होंने अपने घर में अपने आपको लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार ली है. हालत गंभीर होने के कारण गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-महोबा में नाबालिग चचेरे भाई बहन ने की आत्महत्या, दोनों के बीच था प्रेम प्रसंग