संतकबीरनगर :जिले के मेहदावल थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़या ठठर गांव में एक युवक की चाकू के हमले से घायल होने पर मौत हो गई. घटना की सूचना युवक के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये है पूरा मामला :
बढ़या ठठर गांव में शुक्रवार को युवक आकाश की इलाज के दौरान मौत हो गई. आकाश गुरुवार को अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. गुरुवार की रात को आकाश की उसके मौसेरे भाई सोनू से किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर सोनू ने आकाश को चाकू से हमला करके घायल कर दिया. घटना के बाद आकाश को इलाज के लिए उसके परिजन गोरखपुर लेकर जा रहे थे. रास्ते में आकाश की मौत हो गई.