उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: सभासदों का आरोप, पहले कराए गए कार्यों का नगर पालिका ने करा दिया दोबारा टेंडर - counselor of sant kabir nagar

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में नगर पालिका पर सभासदों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पहले कराए गए कार्यों के नगरपालिका ने दोबारा टेंडर करा दिया.

नगर पालिका पर आरोप.
पहले कराए गए कार्यों का नगर पालिका ने करा दिया दोबारा टेंडर.

By

Published : Jul 31, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पहले से ही कराए जा चुके कार्यों का नए सिरे से टेंडर कर सरकारी धन का गोलमाल किया जा रहा है. इसको लेकर सभासदों ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को शिकायती ज्ञापन सौंपा कर कार्रवाई की मांग की है.

पहले कराए गए कार्यों का नगर पालिका ने करा दिया दोबारा टेंडर.
बता दें नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में कराए गए कार्यों में बंदरबाट किया जा रहा है. घोटाले की शिकायत लेकर तमाम सभासद ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम रवीश गुप्ता से शिकायत किया. वहीं सभासदों ने 14वें वित्त एवं राज्य वित्त के मद में आए सरकारी धन के गोलमाल का आरोप लगाते हुए सभासदों ने डीएम से जांच और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में 14वां वित्त व राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का गोलमाल करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यों का दोबारा टेंडर किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस मामले में सभासदों ने डीएम से पहले भी शिकायत की थी, जिसपर अभी तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज सभासदों ने दोबारा डीएम से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है. सभासदों की माने तो करीब 59 लाख रुपये के आधा दर्जन से अधिक कार्यों का टेंडर होने के बाद निकाला गया है. इस पूरे मामले में कार्रवाई न होने पर सभासद आंदोलन की भी बात कर रहे हैं.

वहीं पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. ऐसा कुछ नहीं है. एक दोबारा टेंडर हुआ था, जो स्थान बदलने के कारण रुक गया है. अभी कोई पेमेंट नहीं हुआ है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details