संतकबीरनगर: लोगों के इलाज के लिए जनपद में 7 करोड़ की लागत बना आयुष अस्पताल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. 6 महीने पहले ही यह अस्पताल जनता के लिए समर्पित किया गया था. लेकिन चंद दिनों में ही अस्पताल की दीवारों में दरारें आ गई हैं. मीडिया की नजर पड़ी तो अस्पताल प्रशासन आनन-फानन इन दरारों को छिपाने में जुट गया.
बता दें कि मामला संतकबीरनगर के खलीलाबाद ब्लॉक का है. यहा मंझरिया गांव में करीब 7 करोड़ की लागत से 50 बेड का अस्पताल बनाया गया था. इस आयुष अस्पताल का 6 महीने पहले ही सीएम योगी ने वर्चुअल लोकार्पण किया था. लेकिन 6 महीनों में अस्पताल की दीवारों और पिलर के पास दरार पड़ गई हैं. इस मामले को दबाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने इसकी मरम्मत कराना शुरू कर दिया है.