संत कबीर नगर: कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं सफाई कर्मचारी लोगों को महामारी से बचाने के लिए दिन-रात साफ-सफाई कर रहे हैं. मंगलवार को नगर पालिका परिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा और अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट वितरिक किया. साथ ही पुष्प वर्षा कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.
संत कबीर नगर: नगर पालिका परिषद ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - corona warriors honored
यूपी के संत कबीर नगर जिले में नगर पालिका परिषद ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को पीपीआई किट समेत कई जरूरी सामान वितरित किया गया.
नगर पालिका परिषद ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
जिले के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद का है, जहां पर तैनात सफाई कर्मियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया. इस दौरान कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट, मॉस्क, सैनिटाइजर समेत कई जरूरी सामान वितरित किए. नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा और अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनको सम्मान दिया.
कोरोना महामारी में सफाई कर्मचारी दिन-रात साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं, जिससे लोग इस महामारी से बच सके. साफ-सफाई के दौरान सफाई योद्धाओं को महामारी का कोई खतरा न हो, इसके लिए उनको कई जरूरी सामानों के साथ पीपीआई किट वितरित की है.
-श्याम सुंदर वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष