संत कबीर नगर: जिले में ट्रायल होने के बाद 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू होगा. इसकी जानकारी शुक्रवार को जिलाधिकारी ने दी. डीएम ने बताया कि शनिवार को 300 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा.
कोई नहीं है साइड इफेक्ट
वैक्सीनेशन की शनिवार से शुरुआत, जिले में तैयारियां पूरी - संत कबीर नगर डीएम
कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य 16 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को 300 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा.
ट्रायल के बाद 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीएम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत मेहदावल से की जाएगी. वहां पर 300 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा. डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि इस वैक्सीन के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं. लोगों को आगे आकर इस वैक्सीन को लगाना चाहिए.
सब लगवाएं वैक्सीन
डीएम दिव्या मित्तल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरीके से परीक्षण के बाद ही जिले में पहुंची है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. पहले डोज में हल्का बुखार या खुजली हो सकती है, लेकिन इससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. पूरे ट्रायल करने के बाद ही इसे लगाने का कार्य शनिवार से प्रारंभ किया जा रहा है. डीएम ने सभी जनपद वासियों से अपील की है की वैक्सीन लगवाने में लोग सहयोग करें और इसके दुष्प्रचार से बचें.