उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: कोरोना जांच कराने गए बुजुर्ग की मौत, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

संत कबीर नगर में मुंबई से लौटे एक बुजुर्ग कोरोना जांच कराने गए, लेकिन जांच से पहले ही उनकी मौत हो गई. बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों को तलाशने में जुट गया है.

sant kabir nagar
पुलिस -प्रशासन पहुंचा अस्पताल.

By

Published : May 13, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर:मुंबई से लौटे 65 साल के एक बुजुर्ग को मंगलवार को कोरोना संक्रमण की जांच कराने पहुंचे थे. जांच होने से पहले ही बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग का सैंपल जांच ले लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सीएमओ ने इस मामले की पुष्टि की है.

पुलिस -प्रशासन पहुंचा अस्पताल.

बता दें कि बुजुर्ग मुंबई से लौट के धनघटा थाना क्षेत्र स्थित हैंसर बाजार आया था. जिले के निर्माणाधीन जेल में ट्रांजिट सेंटर में जांच कराने पहुंचा था. जांच कराने से पहले ही बुजुर्ग गश खाकर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासन ने बुजुर्ग का पोस्टमार्टम कराते हुए सैम्पल जांच के लिए गोरखपुर भेजा था.

बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. प्रशासन बुजुर्ग के संपर्क में आए हुए लोगों की तलाश कर रहा है. सीएमओ डॉ. हरगोविंद सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है, जिसके बाद बुजुर्ग के परिवार का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details