संतकबीरनगर:जिले में वेतन बढ़ोतरी, नवीनीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर रसोइयों ने मंगलवार को विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. रसोइयों ने मांगें पूरी न होने पर वृहद आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर रसोइयों ने दिया धरना. सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
- मामला संतकबीरनगर जिले का है.
- मंगलवार को विकास भवन सभागार के सामने सैकड़ों रसोईयां धरने पर बैठ गईं.
- रसोइयों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- उनका कहना है कि सरकार हमारे साथ छलावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- रसोइयों का मानदेय 1000 रुपये से बढ़कर हुआ 1500 रुपये
सरकार अपना कहा हुआ वादा नहीं पूरा कर रही है. इसलिए हम 1,000 रुपये के मानदेय पर कार्य करने के लिए मजबूर हैं. हमारा वेतन कम से कम 6,000 किया जाए. हर साल हो रहे नवीनीकरण पर रोक लगाई जाए. रसोईयां के घर का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़े या न पढ़े, लेकिन उनकी नौकरी पक्की की जाए. अगर जल्द से जल्द सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तो हम वृहद आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
- ध्रुप चंद मंडल, महामंत्री रसोईया संघ