संत कबीर नगर: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 69 हजार शिक्षक भर्ती को निरस्त करने और फर्जीवाड़े को लेकर डीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही इस मामले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं कार्रवाई न होने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
रविवार को जिलाधिकारी कार्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडे के नेतृत्व में पहुंचें. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है, तत्काल शिक्षक भर्ती की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए.
संत कबीर नगर: 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - teacher recruitment scam
यूपी के संत कबीर नगर में रविवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में कथित फर्जीवाड़े को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडे ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, इसकी जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
साथ ही घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियों और प्रतिनिधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से करवाई जाए और जनता के सामने सच को लाया जाए. जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडे ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है. इसकी जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.