संतकबीरनगर:जिले में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने पर किसानों के हित को लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
संतकबीरनगर जिले में समितियों से यूरिया खाद गायब है. इसके चलते खाद के लिए जिले के किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इसी को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष प्रवीण पांडे के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा.
संत कबीर नगर: यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन - संतकबीरनगर में कांग्रेसियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
यूपी के संतकबीरनगर जिले में यूरिया खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने जिले में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है.
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडे ने कहा कि जिले में अच्छी वर्षा की वजह से किसानों के धान की फसल खेतों में खड़ी है, लेकिन प्रदेश में यूरिया की किल्लत की वजह से किसान दर-दर भटक रहे हैं. यूरिया की कालाबाजारी की वजह से किसान यूरिया खाद को महंगे दाम पर खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडे ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द किसानों की समस्या को देखते हुए जिले में यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध नहीं कराई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी दिनों में बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे.