संत कबीर नगर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का फूंका पुतला - congress workers burned effigy of energy minister shrikant sharma
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
जानकारी देते कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय.
संत कबीर नगर:यूपीपीसीएल कर्मचारियों के हजारों करोड़ के पीएफ घोटाला मामले में कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रही है. संत कबीर नगर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला फूंका.
पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है, जहां बुधवार को कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि यूपीपीसीएल में हजारों करोड़ का घोटाला हो गया, लेकिन सरकार चुप्पी साधे बैठी है, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता पुरजोर विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ हैं. जब तक सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. इसी तरह से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST