भदोही: सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के उत्पीड़न के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आवाज मुखर की है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर उत्पीड़न पर रोक लगाने व दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में घुसकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बदसलूकी करने वाले दिल्ली पुलिस के सिपाही और अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है.
जिला अध्यक्ष पंडित राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को डराने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है और अंतिम सांस तक खड़ा रहेगा. भाजपा सरकार पर कांग्रेसियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जब नौजवानों को रोजगार देने और महंगाई भ्रष्टाचार रोकने में विफल साबित होती है तो विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी एजेंसियों का प्रयोग कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है. ताकि सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद ना की जा सके. लेकिन, भाजपा सरकार को यह मालूम नहीं है कि कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता पत्थरों की चट्टान की तरह हैं. वह जबतक देश की आम जनता को उनका हक नहीं दिला देते तब तक वह चुप बैठने वाली नहीं हैं.
इसे भी पढ़े-राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई से भड़के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन