संतकबीरनगर: जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. खलीलाबाद की बंद चीनी मिल, गन्ना भुगतान और गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा.
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है परंतु जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण किसानों का दिल पे कृषि से मोहभंग होता जा रहा है. किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें:- फसलों के दुश्मन बने अन्ना पशु, खौफ में जी रहे किसान