संत कबीर नगर:जिले का पौराणिक रामजानकी मार्ग बदहाल हो चुका है. इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढों के साथ लबालब पानी भरा हुआ है. पैदल चलना मुश्किल हो गया है. जबकि इस मार्ग का इतिहास स्वर्णिम रहा है. त्रेता युग इसी मार्ग से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र की बारात अयोध्या से जनकपुर गई थी. राम जानकी मार्ग का करीब 35 किलोमीटर हिस्सा संत कबीरनगर जिले के धनघटा तहसील में आता है. रामपुर से बसवारी गांव तक रामजानकी मार्ग बना है. रामजानकी मार्ग जनकपुर तक विभिन्न जिलों और प्रदेशों को पार करके पहुंचता है. लेकिन कलियुग में इस समय यह ऐतिहासिक मार्ग हर कदम पर हिचकोले देता है.
रामजानकी मार्ग की लंबाई लगभग 429 किलोमीटर है, लेकिन संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र से रामनगर के बीच लगभग 13 किलोमीटर तक मार्ग की हालत ऐसी है, जिसपर चलना किसी जोखिम से उठाने से कम नहीं. ये हम नहीं बल्कि इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के साथ ही रामजानकी मार्ग की हालत खुद ही अपनी कहानी बयां करती है. योगी सरकार ने सत्ता में आते ही भले गड्ढा मुक्ति के लाख दावे किए हो, लेकिन इस पौराणिक राम जानकी मार्ग के गड्ढें हैं कि अब तक नहीं भरे.ये मार्ग गड्ढा मुक्ति के सरकारी दावे की हकीकत बयां करता है. बता दें कि यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग भी घोषित है, बावजूद इसके कोई सुधार होता नज़र नहीं आता.