संतकबीरनगरः जिले में दुधारा थानाध्यक्ष की पिटाई करते हुए ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं जिन्हें देखकर मानवता भी शर्मसार हो जाए. थानाध्यक्ष ने एक शराबी की निर्मम पिटाई की है और घसीटते हुए थाने पर ले गए. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हालांकि हालत बिगड़ता देख थानाध्यक्ष ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर कर दिया है.
बेरहम थानाध्यक्ष
आपको बता दें कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोतीनगर मुहल्ले के रहने वाले 35 साल के मोहम्मद तारिक पुत्र मोहम्मद हसन अपने घर से चाय पकौड़ी की दुकान के लिए खलीलाबाद बाईपास पर समान खरीदने के लिए आया था. तभी कहीं से उसने शराब पी लिया और उसके जेब से 5 सौ रुपये का नोट गिर गया. जिसको एक बस कंडक्टर ने रख लिया था. जब शराबी ने अपने पैसे मांगे तो कंडक्टर पैसे देने में आनाकानी करने लगा. जिसके बाद शराबी ने वहां हंगामा कर दिया. इस दौरान खलीलाबाद बाईपास पर मौजूद ट्रैफिक सिपाहियों ने उसे किनारे कर दिया. इसी बीच दुधारा थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक भी मौके पर पहुंच गए, जिन्हे शराबी गाली देने लगा. जिसके बाद रोड पर ही थानाध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने रोड पर ही पहले उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद घसीटते हुए उसे ट्रैफिक कार्यालय ले गए. वहां भी उन लोगों ने शराबी की पिटाई की. जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल शराबी के शरीर से खून बहते देख थानाध्यक्ष और उनके सहयोगियों के होश उड़ गए. जिसके बाद उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जबकि मौके पर इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर महेश प्रसाद की माने तो घायल की हालत काफी नाजुक है.
दारोगा की पिटाई से घायल युवक इसे भी पढ़ें-लूट और हत्या के अभियुक्त पर लगी रासुका को हाईकोर्ट ने किया रद्द, राज्य सरकार को झटका
वहीं इस पूरे मामले में सदर सीओ अम्बरीष भदौरिया ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.