संत कबीर नगर:जिले में पुलिस का अमानवीय कारनामा सामने आया है. मामूली शिकायत लेकर पहुंचे बुजुर्ग ग्रामीण को चौकी इंचार्ज ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस बात से आहत ग्रामीण ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल, पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है.
पिटाई से आहत पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में की है.
चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर की पिटाई
मामला संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के पचपोखरी गांव का है, जहां अबरार अहमद पड़ोसी से शौचालय को लेकर हुए विवाद में शिकायत करने चौकी गया था. अबरार ने अपना शिकायती पत्र चौकी इंचार्ज को दिया, जिसे चौकी इंचार्ज ने रख लिया. इसके बाद अबरार घर चला आया. कुछ देर बाद शिकायतकर्ता के घर चौकी से दो सिपाही बुलाने के लिए आए. चौकी से बुलावे पर कुछ देर बाद अबरार पुलिस चौकी गया, जहां चौकी इंचार्ज से कुछ कहासुनी के बाद चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर अबरार की जमकर ही पिटाई कर दी.
एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
पिटाई से आहत अबरार अहमद का परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अबरार अहमद को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की तस्दीक होते ही जांच टीम गठित कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.