उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगरः डीएम के सामने फफक-फफक कर रोने लगा फरियादी, अधिकारी हुए भौचक्का - डीएम रवीश गुप्ता

यूपी के संतकबीरनगर जिले में संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम के सामने पहुंचकर एक फरियादी फफक-फफक कर रो पड़ा. फरियादी लाल गोपाल ने बताया कि वह चार महीनों से लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए आरटीओ दौड़ रहा है, उसकी कोई नहीं सुन रहा है.

डीएम के सामने फफक-फफक कर रोने लगा फरियादी

By

Published : Nov 7, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगरः खलीलाबाद तहसील में लाल गोपाल नाम का एक शख्स आरटीओ विभाग से तंग आकर संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचा था. डीएम के सामने पहुंचते ही वह रो पड़ा, उसकी ऐसी हालत देखकर मौजूद अधिकारी सन्न रह गए. बहरहाल डीएम रवीश गुप्ता ने आरटीओ से पूरे मामले की जानकारी लेकर पीड़ित की जल्द से जल्द समस्या को दूर करने के निर्देश दिए.

डीएम के सामने फफक-फफक कर रोने लगा फरियादी.
पूरा मामला संत कबीरनगर जिले के खलीलाबाद तहसील का है, जहां लाल गोपाल नाम का शख्स अपने बेटे के हेवी लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए चार महीने पहले जिले के आरटीओ विभाग में आवेदन किया था, लेकिन चार महीने गुजरने के बाद भी लाइसेंस रिन्यूअल नहीं हुआ और उसे कार्यालय के जिम्मेदार बार-बार दौड़ते रहे.

तंग आकर पीड़ित संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. डीएम रवीश गुप्ता के सामने पीड़ित रोने लगा और अपनी आपबीती डीएम को सुनाई. डीएम ने मामले को सुनने के बाद फौरन एआरटीओ को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी ली और पीड़ित की समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.

एक व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल कराने की समस्या को लेकर आया था, उसके संबंध में आरटीओ को जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details