संतकबीरनगरः खलीलाबाद तहसील में लाल गोपाल नाम का एक शख्स आरटीओ विभाग से तंग आकर संपूर्ण समाधान दिवस में फरियाद लेकर पहुंचा था. डीएम के सामने पहुंचते ही वह रो पड़ा, उसकी ऐसी हालत देखकर मौजूद अधिकारी सन्न रह गए. बहरहाल डीएम रवीश गुप्ता ने आरटीओ से पूरे मामले की जानकारी लेकर पीड़ित की जल्द से जल्द समस्या को दूर करने के निर्देश दिए.
तंग आकर पीड़ित संपूर्ण समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा. डीएम रवीश गुप्ता के सामने पीड़ित रोने लगा और अपनी आपबीती डीएम को सुनाई. डीएम ने मामले को सुनने के बाद फौरन एआरटीओ को फोन लगाकर पूरे मामले की जानकारी ली और पीड़ित की समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
एक व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूवल कराने की समस्या को लेकर आया था, उसके संबंध में आरटीओ को जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं.
-रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी