उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमने सौहार्द कायम कर दुनिया के सामने पेश किया है उदाहरण: सीएम योगी - कोरोना काल

यूपी के भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कॉरपेट एक्सपो मार्ट के लोकार्पण के मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां सबको लगता था कि प्रदेश में गुंडागर्दी समाप्त नहीं की जा सकती है वैसे समय में हमने सौहार्द कायम कर दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है.

सीएम योगी ने किया लोगों को संबोधित.
सीएम योगी ने किया लोगों को संबोधित.

By

Published : Dec 31, 2020, 6:45 PM IST

भदोही: जिले में 180 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए कॉरपेट एक्सपो मार्ट के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूपी के सामाजिक सौहार्द की बात की. उन्होंने इस मौके पर मंच से कहा कि हम लोगों ने कोरोना काल में जिस तरह से शांति और सौहार्द का परिचय दिया है उसने पूरी दुनिया को बता दिया है कि यह कहीं और से नहीं आएगा. हम लोग ही उसे स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सब अब विकास के लिए आग्रही बनेंगे झगड़ा-फसाद के लिए नहीं.

सीएम योगी ने किया लोगों को संबोधित.

'कोरोना काल में बढ़ रहे हैं नई दिशा की तरफ'

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में हम कठिनाइयों से बाहर निकलते हुए एक नई दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं. इन विकट परिस्थितियों में हमारी सरकार ने राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां सबको लगता था कि प्रदेश में गुंडागर्दी समाप्त नहीं की जा सकती है वैसे समय में हमने सौहार्द कायम कर दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया है.

दरअसल, सीएए और एनआरसी को लेकर हुए दंगों के दौरान भदोही में भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे. उस समय पत्थरबाजी भी हुई थी. उसी संदर्भ में चेतावनी देने के लहजे में उन्होंने यह बातें कहीं.

200 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का किया लोकार्पण

उन्होंने कहा कि सरकार ओडीओपी के जरिए अनूठा प्रयास शुरू कर रही है. हर जिलों को एक नई पहचान मिले इसके लिए हमने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के जरिए भदोही की कालीन और मुरादाबाद के पीतल कारोबार, बनारस के हस्त शिल्प, हथकरघा उद्योग को नया आयाम दिया है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने 200 करोड़ लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details