संत कबीर नगर : सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) रविवार को संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) पहुंचे. यहां उन्होंने 126 करोड़ की लागत से नव निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण एवं ₹119 करोड़ की अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान बस्ती कारागार में बंद जिले के पांच बंदियों के बच्चों को पोषण किट भी दी गई.
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि "पिछली सरकारों को माफिया और गुंडे चलाते थे, लेकिन हमारी सरकार में असामाजिक तत्वों में कानून का भय है" शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटिया में स्थित जिला कारागार लोकार्पण अवसर पर CM योगी ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा "जेल को जेल ही रखने का ध्यान रखें इसे अपराधियों के मौज मस्ती का अड्डा न बनने दें"
धनघटा क्षेत्र के सोनडीह हैंसर निवासी बंदी अर्जुन की बच्ची रिया, दुघरा उर्फ खैरा निवासी शिव प्रसाद की बच्ची अनुराधा, गोविंदगंज निवासी लल्लन सिंह की बच्ची मानिया, कोतवाली क्षेत्र के बयारा निवासी मनोज चौरसिया की बच्ची महक, बखिरा क्षेत्र के मंझरिया तिवारी निवासी रमेश चंद्र की बच्ची अनन्या को पोषण किट दिया गया.
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोविड से मरे पांच मृतकों के आश्रितों को स्वीकृतिपत्र दिया गया. इसी तरह मुख्यमंत्री सुमंगला योजना के तहत पांच बच्चियों को स्वीकृतिपत्र दिया गया. पांच दिव्यांगजन महिलाओं को ट्राई साइकिल भी दी गई. सामुदायिक शौचालय की देखरेख करने वाली पांच स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वीकृतिपत्र दिया गया. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत के तहत पांच लाभार्थियों में टूल किट का वितरण किया गया. शादी अनुदान योजना की पांच लाभार्थियों को स्वीकृतिपत्र दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को भी स्वीकृतिपत्र दिया गया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि "संत कबीर नगर 24 वर्ष पूर्व जिन आशाओं को लेकर गठित हुआ था वो पूरी नहीं हो पाईं थीं. यहां एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास होना इस बात का प्रमाण है कि यह जिला भी विकास की दौड़ में अब पीछे नहीं रहेगा. संत कबीरनगर के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. संत कबीरनगर समेत प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में मेडिकल कॉलेज होगा."