उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: गांधी जयंती पर ADM ने शहर में लगाई झाड़ू, स्वच्छता का दिया संदेश

पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में गांधी जयंती के अवसर पर एडीएम और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने अपने हाथों में झाड़ू उठाकर शहर में साफ सफाई की और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

एडीएम ने शहर में लगाई झाड़ू.

By

Published : Oct 2, 2019, 4:15 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर: जिले में गांधी जयंती के अवसर पर एडीएम रणविजय सिंह और नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह ने पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया. स्वच्छता अभियान के तहत पूरे शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए खुद दोनों अधिकारियों ने शहर में झाड़ू लगाई और पॉलिथीन को उठाकर कचरे के डिब्बे में डाला.

स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते एडीएम रणविजय सिंह.

इसे भी पढ़ें:- बरेली : पाश्चुरेल्ला कैनिस से पांच हिरणों की मौत, प्राणी उद्यान के आसपास जैविक सुरक्षा बढ़ी

एडीएम रणविजय सिंह ने कहा अभियान चलाकर पूरे शहर को पॉलिथीन मुक्त कराया जा रहा है, जिससे शहर में गंदगी न हो और पूरा शहर गंदगी से मुक्त हो. उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन से कई खतरनाक बीमारियां हो रही हैं. इसलिए लोग पॉलीथिन का उपयोग न करें और कचरे को सड़क पर न फेंके. उसको कूड़ेदान में डालें.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details