संत कबीर नगर:यूपी के संत कबीर नगर जिले में डायरिया की चपेट में आने से जहां एक मासूम की मौत हो गई है. वहीं 3 दर्जन से अधिक डायरिया के बच्चे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं. सभी मरीज खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के नगर पंचायत मगहर के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पाइप लाइन फटने के कारण दूषित जल पीने से सभी बच्चे डायरिया की चपेट में आए हैं.
मामला संत कबीर नगर जिले के नगर पंचायत मगहर का है. जहां डायरिया की चपेट में आने से नगर में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई. बता दें, जनपद में डायरिया का प्रकोप से काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, 3 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. जिनका इलाज खलीलाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय और अन्य प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है. हालांकि डायरिया बीमारी की सूचना होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे में पहुंचकर कैंप करते हुए छिड़काव और पानी की जांच कर रही है.