उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डायरिया की चपेट में आने से मासूम की मौत, 3 दर्जन अस्पताल में भर्ती - Child dies due to diarrhea in Sant Kabir Nagar

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में डायरिया की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. वहीं, 3 दर्जन से ज्यादा बच्चों का इलाज चल रहा है.

अस्पताल.
अस्पताल.

By

Published : Oct 17, 2021, 12:54 PM IST

संत कबीर नगर:यूपी के संत कबीर नगर जिले में डायरिया की चपेट में आने से जहां एक मासूम की मौत हो गई है. वहीं 3 दर्जन से अधिक डायरिया के बच्चे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराए गए हैं. सभी मरीज खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र के नगर पंचायत मगहर के रहने वाले हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पाइप लाइन फटने के कारण दूषित जल पीने से सभी बच्चे डायरिया की चपेट में आए हैं.

मामला संत कबीर नगर जिले के नगर पंचायत मगहर का है. जहां डायरिया की चपेट में आने से नगर में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई. बता दें, जनपद में डायरिया का प्रकोप से काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, 3 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. जिनका इलाज खलीलाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय और अन्य प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है. हालांकि डायरिया बीमारी की सूचना होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कस्बे में पहुंचकर कैंप करते हुए छिड़काव और पानी की जांच कर रही है.

जानकारी देते परिजन और चिकित्सक सुनील कुमार.

ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत मगहर में कुछ दिन पहले पाइपलाइन फट गई थी और जिसके कारण दूषित पानी टंकियों में पहुंच गया. जिसे पीकर बच्चे डायरिया की चपेट में आ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पंचायत मगहर को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन पाइप लाइन को ठीक नहीं कराया गया था. जिसका खामियाजा मासूमों को भुगतना पड़ रहा है. जिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक सुनील कुमार ने बताया कि डायरिया की चपेट में आने से 3 दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. हालांकि सभी की हालत इस समय सामान्य है.

इसे भी पढे़ं -बदहाल है जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था, एक ही बेड पर किया जा रहा तीन-चार बच्चों का इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details