उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 106 जोड़ों ने लिए सात फेरे - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में हुई 106 शादियां

संत कबीर नगर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 106 जोड़ों ने सात फेरे लिए. कोविड गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ.

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 106 जोड़ों ने लिए सात फेरे.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 106 जोड़ों ने लिए सात फेरे.

By

Published : Nov 28, 2020, 6:05 PM IST

संत करीब नगर: जिले में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 106 जोड़ों ने सात फेरे लिए. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन ने विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराया.



कार्यक्रम का आयोजन जिले के शगुन मैरिज हॉल में किया गया. प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की सभी तैयारियां की गई थी. सुबह 9 बजे से शुरू हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले के तीनों तहसीलों खलीलाबाद, मेहदावल और धनघटा से 106 106 जोड़ों की शादी कराई गई. जिसमें 98 जोड़े हिंदू और 8 मुस्लिम जोड़े ने पूरे विधि विधान के साथ सामूहिक विवाह योजना में शामिल हुए.


कार्यक्रम में पहुंची डीएम दिव्या मित्तल और एसपी बृजेश सिंह ने सभी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. कोविड-19 महामारी को लेकर प्रशासन में तीनों तहसीलों की अलग-अलग शादी कार्यक्रम को संपन्न कराया. विद्वानों द्वारा पूरे विधि-विधान और मंत्र उच्चारण के साथ सामूहिक विवाह कराया गया. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संत कबीर नगर जिले में कुल 106 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details