उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर में बिहार जा रही बस पलटी, एक की मौत, 35 घायल - संत कबीर नगर की ताजी खबरें

संत कबीर नगर के खलीलाबाद के रैना पेपर मिल के पास बुधवार रात को हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हो गए.

संत कबीर नगर में बिहार जा रही बस पलटी
संत कबीर नगर में बिहार जा रही बस पलटी

By

Published : Dec 29, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 10:34 PM IST

संत कबीर नगरःजिले के खलीलाबाद के रैना पेपर मिल के पास बुधवार रात को हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हो गए. बस लुधियाना से बिहार जा रही थी. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. यात्रियों की मानी जाए तो बस चालक नशे की हालत में था. शिकायत के बावजूद भी बस चालक नशे में अनियंत्रित तरीके से बस चला रहा था.




यह हादसा संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले रैना पेपर मिल के पास हुआ. यहां लुधियाना से बिहार जा रही डबल डेकर एसी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई. एंबुलेंस घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं. अपर जिला अधिकारी मनोज सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए. घायलों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा.


बस यात्रियों के मुताबिक लुधियाना से बस चला कर ला रहा ड्राइवर नशे की हालत में था. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बस मालिक द्वारा ड्राइवर को नहीं बदला गया. मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन बस ड्राइवर मनमानी के साथ बस चलाता रहा जिसके चलते संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद में हादसा हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 29, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details