संतकबीरनगर:यूपी के संतकबीरनगर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन पूरी रात हाथों में मेहंदी लगाकर बारात का इंतजार करती रही, लेकिन बारात नहीं पहुंची. सारी तैयारियां हो चुकी थी. लोग डीजे पर डांस कर रहे थे और बारात आने की ताक में सभी गेट की ओर टकटकी लगाए बैठे थे. लेकिन पूरी रात गुजर गई पर बारात नहीं आई. वहीं, दुल्हन के पक्षवालों की ओर से पूरी रात फोन के जरिए दूल्हे व उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन सभी का फोन बंद था. ऐसे में दुल्हन के परिजनों का आरोप है कि दहेज के चक्कर में बारात आई.
न तो दूल्हा पहुंचा और न पहुंची बाराती:ये मामला संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र के देवलसा गांव का है, जहां के निवासी बाबूराम पासवान की बेटी सुनीता की गुरुवार को शादी थी. जिसकी उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी. टेंट से लेकर डीजे तक की व्यवस्था थी और परिवार के सभी लोग शादी के जश्न में मस्त थे. बताया गया कि सिद्धार्थनगर जिले के नौगढ़ से बारात आने वाली थी, लेकिन दहेज के चक्कर में वर पक्षवाले बारात लेकर नहीं आए. हाथों में मेहंदी लगाए और आंखों में सपने संजोए युवती घंटों तक दूल्हे और बारात का इंतजार करती रही. मगर न तो दूल्हा पहुंचा और न ही बराती.