उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुआनो नदी में डूबे तीन युवकों का शव 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद - three youths drowned in sant kabir nagar

संत कबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र स्थित कुआनो नदी में नहाने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई. 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है.

etv bharat
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवकों का मिला शव

By

Published : Jun 29, 2022, 2:56 PM IST

संत कबीर नगर: जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत साखी गांव स्थित कुआनो नदी में स्नान करने गए तीन युवकों की डूबकर मौत हो गई. 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है. मरने वाले में दो युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं. वहीं, एक युवक रिश्तेदारी में आया हुआ था.

कुआनो नदी में डूबे तीनों युवकों का 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मिला शव

मामला महुली थाना क्षेत्र के साखी गांव से 6 युवक मंगलवार को कुआनो नदी में नहाने गए थे. इस दौरान 6 युवक नदी में डूबने लगे. ग्रामीणों की मदद से तीन युवकों को डूबने से बचा लिया गया. वहीं, तीन युवक नदी में डूब गए.

इसे भी पढ़े-यमुना में नहाने गए 3 किशोर डूबे, दो बचाए गए, एक की मौत

सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम मंगलवार पूरी रात और बुधवार दोपहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती रही. इसके बाद नदी में डूबे चंदन राय, अनुराग राय और आकाश राय प्रिंस के शव को बाहर निकला गया. तीनों युवकों का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. चंदन राय और अनुराग राय सगे भाई बताए जा रहे हैं. वहीं, आकाश उर्फ प्रिंस राय रिश्तेदारी में आया था. सूचना मिलने के बाद मौके पर धनघटा के स्थानीय विधायक गणेश चंद चौहान और एसपी सोनम कुमार भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details