संत कबीर नगर: जिले के महुली थाना क्षेत्र के ठाठर निवासी एक क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने पिता का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. बीडीसी सदस्य का सत्ता की हनक पर अपहरण कर लिया गया. अपहरण की सूचना पर पुलिस हलकान हो गई. पूरे मामले पर पुलिस बीडीसी सदस्य के तलाश में जुटी हुई है. आरोप है कि भाजपा समर्थित लोगों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य को सपा का समर्थन करने के कारण असलहे के बल पर उठा लिया.
क्या है मामला
पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के ठाठर का है. जहां के रहने वाले मनीराम यादव पुत्र गंगाराम उम्र 65 वर्ष का देहांत गुरुवार की रात लगभग 12:30 बजे हो गया था. पिता की मौत की सूचना सुनकर अजय कुमार यादव जो मनीराम के बड़े बेटे हैं. अपने घर पहुंचे और पिता का पिंडदान करने के बाद शव का दाह संस्कार के लिए जा रहे थे. आरोप है कि वह अभी महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर स्थित कठिनाइया पुल के पास पहुंचे ही थे कि चार इनोवा पर सवार लगभग दर्जनों लोग आए और क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय कुमार यादव को असलहे के बल पर उठा लिया और लेकर फरार हो गए. आगे शव को लेकर जो रहे लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो वह लोग शव लेकर धनघटा थाने पर आ गए.