संतकबीरनगर:जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए भाकियू के कार्यकर्ताओं ने किसान की समस्याओं को निदान कराने की मांग की. इसके साथ ही जिले में बंद पड़ी चीनी मिल और सूती वस्त्र उद्योग जल्द चालू करवाने की मांग की है.
किसानों की समस्या को लेकर डीएम से मिले भाकियू के कार्यकर्ता. इसे भी पढ़ें:-संतकबीरनगर: लवकुश के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता
भाकियू के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि खलीलाबाद में बंद पड़ी शुगर मिल को चालू किया जाए.
वहीं सूती वस्त्र उद्योग जो आज जिले में अपना अस्तित्व खोता जा रहा है, उसको पुनर्जीवित किया जाए. इसके साथ ही सरकार द्वारा खाद्यान्न को बाहर से मंगाने की तैयारी है. उस पर तत्काल रोक लगाते हुए प्रदेश से ही इसकी आपूर्ति की जाए. ताकि किसानों को इससे लाभ हो सके.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने कहा किजिस तरह से बस्ती के विधायक द्वारा पहल करके मुंडेरवा चीनी मिल को चालू कराया गया. उसी तरह से खलीलाबाद के सदर विधायक जय चौबे भी पहल करके खलीलाबाद में बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराएं, जिससे किसानों का गन्ना जिले में ही बिक सके और किसानों को लाभ मिले. अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें पूरी करने की मांग की.