उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीर नगर: बीजेपी की सभा में नहीं पहुंचे समर्थक, खाली रहीं कुर्सियां - modi sarkar

संतकबीर नगर में बीजेपी की विजय संकल्प सभा की चमक फीकी रही. कार्यक्रम में मंच के सामने की कुर्सियां भी खाली नजर आईं. जिले के सांसद और विधायकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.

संतकबीर नगर में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में खाली रहीं कुर्सियां

By

Published : Mar 27, 2019, 4:38 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीर नगर:जनपद में मंगलवार को बीजेपी ने विजय संकल्प अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने हिस्सा लिया. सभा में समर्थकों की संख्या कम होने के चलते कार्यक्रम की चमक फीकी रही. इस दौरान मंच के सामने की कुर्सियां भी खाली रहीं. पार्टी के स्थानीयसांसद और विधायकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.

संतकबीर नगर में बीजेपी की विजय संकल्प सभा में खाली रहीं कुर्सियां

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में विजय संकल्प अभियान का आगाज किया. यूपी के संत कबीर नगर जिले में भी इस अभियान की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में रीता बहुगुणा जोशी ने शिरकत की. सभा के दौरान मंच के सामने लगी ज्यादातर कुर्सियां खाली रहीं. इस अभियान में बहुत कम संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. सभा को संबोधित करते हुए रीता बहुगुणा जोशी नेकेंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी में जमीन से जुड़ाकार्यकर्ता भी सर्वोच्च शिखर तक पहुंच सकता है.

देशव्यापी अभियान में खाली कुर्सियां बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं. संत कबीर नगर के भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी, खलीलाबाद के सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, मेहदावल विधानसभा के विधायक राकेश सिंह बघेलऔर धनघटा से विधायक श्री राम चौहान इस विजय संकल्प अभियान में नहीं पहुंचे. इस घटना को जिला भाजपा में कार्यकर्ताओं की आपसी फूट के रूप में देखा जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details