संत कबीर नगर: जिले की भाजपा महिला नेता ने योगी सरकार के एक मंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उप मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. मीडिया से बातचीत में महिला भाजपा नेता ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर मंत्री ने उनके साथ दुराचार करने की घटना को अंजाम दिया था.
बता दें कि पूरा मामला जिले से जुड़ा हुआ है. यहां की बीजेपी की महिला नेता ने अपनी ही सरकार के मंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. मंत्री पर भाजपा महिला नेता ने शारीरिक शोषण और धमकी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र मीडिया में आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है. खलीलाबाद निवासी एक भाजपा महिला नेता ने कहा कि वह पिछले 23 वर्ष से भाजपा की कर्त्तव्यनिष्ठ व संघर्षशील कार्यकर्ता हैं. वह शासन द्वारा मनोनीत सभासद भी रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि हमेशा भाजपा को आगे बढ़ाने का कार्य किया है.