संतकबीर नगरःजिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. समीर कुमार सिंह ने डाक बंगले में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि CAA को लेकर प्रदेश में जो भी हिंसा और अराजकता फैलाई जा रही है, उसके लिए सपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. जो एक धर्म विशेष के लोगों को भ्रमित करके ऐसी हिंसा फैला रहे हैं. हम एक लाख गांवों में जाएंगे और लोगों को CAA को लेकर जागरूक करेंगे.
जानकारी देते प्रदेश प्रवक्ता डॉ.समीर कुमार सिंह. डॉ. समीर कुमार सिंह विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश और प्रदेश में हिंसा फैलाई जा रही है, उसके लिए सपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं. नागरिकता संशोधन कानून का उद्देश्य धर्म के आधार पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को सुरक्षित, संरक्षित और बेहतर जीवन देने का प्रावधान है.
CAA सिर्फ नागरिकता देने के लिए है न कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए है. देश में कांग्रेस और सपा भ्रम और अफवाह फैलाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं. देश का संविधान देश के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि एक बार जो भारत का नागरिक है, वह हमेशा नागरिक रहेगा. इसके बावजूद भी विपक्षी पार्टियां स्वार्थ की पूर्ति के लिए देश में हिंसा फैलाने का काम कर रही हैं.
पढे़ं- सुलतानपुर में मंच से गरजीं मेनका गांधी, कहा- अब नहीं रहा बाहुबलियों का खौफ
उन्होंने आगे कहा कि देश और प्रदेश में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है, जो भी सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उनकी संपत्ति जप्त कर उनसे वसूला जाएगा. किसी भी हाल में देश में हिंसा फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.