उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: BJP MLA ने आइसोलेशन वार्ड का लिया जायजा, सुधार के दिए निर्देश - विधायक ने असपताल का संत कबीर नदर में लिया जायजा

संत कबीर नगर के सदर विधायक जय चौबे ने जिला अस्पलाल का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से बात कर सही परिस्थिति के बारे में जाना. फिलहाल संत कबीर नगर में 15 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. ये सभी निजामुद्दीन की जमात से वापस लौटे हैं.

corona
सदर विधायक जय चौबे ने किया जिला असपताल का निरीक्षण.

By

Published : Apr 1, 2020, 1:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगर: दिल्ली के मरकज तबलीगी से जिले में लौटे 15 लोगों की जानकारी मिलने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही मेडिकल टीम ने सभी 15 लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. साथ ही सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ विभाग की तैयारियों का जायजा लिया.

सदर विधायक जय चौबे ने किया जिला असपताल का निरीक्षण.

अस्पताल पहुंचकर विधायक ने सीएमओ और सीएमएस को सभी व्यवस्थाएं ठीक करने का निर्देश दिया. बता दें दिल्ली के निजामुद्दीन में दिल्ली मरकज से तबलीग कर महाराष्ट्र के रहने वाले 15 लोग मेहदावल के बढ़या पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलते ही सभी को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सदर विधायक जय चौबे ने किया जिला असपताल का निरीक्षण.

सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जो भी कमियां पाई गईं उनको दूर करने का निर्देश दिया गया.

विधायक ने बताया कि दिल्ली के मरकज से लौटे सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. अगर कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया तो उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को जांच के लिये भेजा गया.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details