संतकबीर नगर:जिले में जूता कांड से सुर्खियों में आए पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी एक बार फिर से अपने फेसबुक वॉल से सरकार को घेरने का काम करते हुए पोस्ट डाला है. लखनऊ में हुई रणजीत बच्चन की हत्या को लेकर उन्होंने यह पोस्ट अपने फेसबुक वॉल पर डाला है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं इस मामले पर बीजेपी के सदर विधायक जय चौबे ने पलटवार करते हुए कहा है कि अगर पूर्व सांसद भाजपा के सच्चे कार्यकर्ता होते तो ऐसे बयान ही नहीं देते. उन्होंने लखनऊ में हुई हिंदू नेता की हत्या को आपसी रंजिश बताया है.
- हिंदू महासभा के नेता रणजीत बच्चन की हत्या को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने ही सरकार के खिलाफ फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट डाला है.
- इस पोस्ट में उन्होंने सरकार के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
- शरद त्रिपाठी ने अपने पोस्ट में यूपी सीएम योगी का बिना नाम लिए यूपी की कानून व्यवस्था को कटघरे में ला दिया है.
- सांसद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूर्व सांसद ने अपने पोस्ट में लिखा है कि भाजपा के एक सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते आप सभी प्रणाली की सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखें और अटल जी के मार्गदर्शन पर चलें.