उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा सर्वांगीण विकास : राधा मोहन सिंह - गोरखपुर समाचार

संत कबीर नगर में भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर जाते समय एक निजी होटल में जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश में पीएम मोदी और प्रदेश में योगी सरकार देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर रही है.

Sant Kabir Nagar
भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह

By

Published : Dec 6, 2020, 3:09 PM IST

संत कबीर नगर: रविवार को गोरखपुर में जाते समय भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक निजी होटल पर फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी को फूल और गुलदस्ता भेंट किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के नीतियों को देख कर ही देश के कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार जीत हासिल करते हुए साबित किया है कि भाजपा देश का विकास कर सकती है.

भाजपा नेता राधा मोहन सिंह का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे देश का विकास किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश का कोई भी नागरिक कहीं भी जाकर सीना ठोक कर यह कह सकता है कि हम भारत के निवासी हैं. बीजेपी सरकार ने किसानों और नौजवानों का निरंतर विकास हो रहा है. उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए भाजपा सरकार दृढ़ संकल्पित है. भारतीय जनता पार्टी की नीतियों का नतीजा है कि चाहे बिहार चुनाव या फिर निकाय चुनाव या फिर एमएलसी चुनाव भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी लगातार जीत हासिल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details