उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई: सहायक लेखाकार को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

यूपी के संतकबीरनगर जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एरियर के नाम पर 20 हजार का रिश्वत ले रहे ट्रेजरी में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात अवधेश मिश्रा नाम का सहायक लेखाकार 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था.

Sant Kabir Nagar latest news  etv bharat up news  एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई  रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा  सहायक लेखाकार गिरफ्तार  20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार  assistant accountant caught red handed  Big action of anti corruption  taking bribe of 20 thousand  यूपी के संतकबीरनगर  एंटी करप्शन की टीम  सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा  धनघटा थाना क्षेत्र  करप्शन टीम गोरखपुर  डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग  शिकायतकर्ता रजनीश राय
Sant Kabir Nagar latest news etv bharat up news एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा सहायक लेखाकार गिरफ्तार 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार assistant accountant caught red handed Big action of anti corruption taking bribe of 20 thousand यूपी के संतकबीरनगर एंटी करप्शन की टीम सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा धनघटा थाना क्षेत्र करप्शन टीम गोरखपुर डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग शिकायतकर्ता रजनीश राय

By

Published : Jan 18, 2022, 2:17 PM IST

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एरियर के नाम पर 20 हजार का रिश्वत ले रहे ट्रेजरी में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात अवधेश मिश्रा नाम का सहायक लेखाकार 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. जिसकी शिकायत रजनीश राय नाम के शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन की टीम से किया था. बता दें कि पूरा मामला संतकबीरनगर जिले का है, जहां पर धनघटा थाना क्षेत्र के खाजो गांव के रहने वाले रजनीश राय के पिता की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी और उनका पारिवारिक पेंशन बना था. एरियर की राशि डेढ़ लाख थी, जिसको देने के लिए ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे.

शिकायतकर्ता की माली स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से मामले की शिकायत की थी. शिकायत पर सक्रिय हुई एंटी करप्शन की टीम ने डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को रंगे हाथ 20 हजार रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया.

एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई

इसे भी पढ़ें - बिना अनुमति निकाली बाइक रैली, पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा सहित 6 नामजद, 12 अज्ञात के खिलाफ FIR

इसके बाद पूरे कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. शिकायतकर्ता रजनीश राय ने बताया कि उनके पिता असम में पुलिस विभाग में तैनात थे. कुछ दिन पहले उनकी मौत हो गई थी, जिसके बाद उनकी माता का पारिवारिक पेंशन को लेकर एरियर का भुगतान होना था. जिसके एवज में ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा ने रिश्वत की मांग की थी.

पूरे मामले पर एंटी करप्शन टीम के प्रभारी चंद्रेश यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर डीएम कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अवधेश मिश्रा को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details