संत कबीर नगर: सूफी संत कबीर की धरती भोजपुरी कलाकारों को खूब भाने लगी है. भोजपुरी कलाकार यहां पहुंचकर अपनी फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. जिले के एक निजी होटल में भोजपुरी फिल्म धनवान के मुहूर्त का शुभारंभ किया गया. मुहूर्त के बाद जिले में यह पूरी फिल्म सूट की जाएगी. मुहूर्त का शुभारंभ जिले के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, फिल्म डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव सहित अन्य भोजपुरी कलाकारों ने किया. जनपद के मगहर से इस फिल्म की पहली शूटिंग की शुरुआत की जाएगी.
संत कबीर नगर: भोजपुरी कलाकारों को भा रही कबीर की धरती, इस फिल्म की शूटिंग होगी शुरू - भोजपुरी गाना
यूपी के संत कबीर नगर जिले के एक निजी होटल में आज भोजपुरी फिल्म धनवान के मुहूर्त का शुभारंभ किया गया. मुहूर्त के बाद यह पूरी फिल्म सूट की जाएगी.
पूर्वांचल मनोरंजन की दुनिया में काफी आगे है. यहां के कई कलाकारों ने अभिनय के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है. संत कबीर नगर के कलाकार भी अभिनय की दुनिया में कामयाबी का झंडा गाड़ रहे हैं, जो भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है. धनवान फिल्म में मुख्य भूमिका में कोतवाली में तैनात कांस्टेबल के पद पर राघवेंद्र पांडे नजर आएंगे.
डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव ने बताया कि धनवान भोजपुरी फिल्म पूरी तरह से साफ-सुथरी फिल्म है. दर्शकों की रुचि को ध्यान में रखकर फिल्म का एक्शन, इमोशन, कॉमेडी और रोमांस के सीन को दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को एक मंच मिलेगा. इससे उनकी प्रतिभा लोगों के सामने आ सकेगी.