संतकबीरनगरःभोजपुरी कलाकारों के लिए संतकबीरनगर सफलता की सीढ़ी साबित हो रही है. यहां पर तमाम भोजपुरी कलाकार आकर अपनी फिल्म की शूटिंग करते हैं. जिले के रहने वाले मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म गुंडा आज पूर्वांचल के कई सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. जिसका प्रीमियर खलीलाबाद के मधुकुंज चित्र मंदिर में दिखाया गया.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन, गणेश भक्तों में भगवद्गीता का किया वितरण
भोजपुरी सुपरस्टार सिकंदर खान और जिले के रहने वाले भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनोद यादव की फिल्म गुंडा शुक्रवार को रिलीज होगी, जिसको लेकर आज खलीलाबाद के मधुकुंज चित्र मंदिर में प्रीमियर दिखाया गया, जिसमें भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनोद यादव निर्माता सिकंदर खान और पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने फिल्म को लेकर जानकारी दी.