संतकबीरनगर:यूपी के संतकबीरनगर जिले में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान पाखी खुद बाढ़ में लोगों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंची. जहां पाखी से मदद पाकर बाढ़ पीड़ितों के आंखों में आंसू आ गए.
संतकबीरनगर जिले में आज भोजपुरी एक्टर पाखी हेगड़े ने कबीर दर्शन के बाद बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने धनघटा तहसील के बाढ़ क्षेत्र के बीच जा कर उनके दुख दर्द को करीब से देखा और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
जानकारी देतीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े. अभिनेत्री पाखी हेगड़े बाढ़ प्रभावित इलाके करनपुर, कंचनपुर, गायघाट, कठहा, सियरकला, चकदहा, भउआपार, सरैया, खड़गपुर, दौलतपुर, गुलहरिया, खालेपुरवा, लाल तुरकौलिया इत्यादि गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलीं. बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करते हुए भोजपुरी फिल्म स्टार पाखी हेगड़े ने लोगों में राहत सामग्री बांटी. इस दौरान नाव पर सवार होकर अभिनेत्री सेल्फी लेते नजर आईं.
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने नाव पर बैठकर ली सेल्फी.
अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की स्थिति देखकर बहुत बुरा लग रहा है. न जाने इनकों मुझसे क्या उम्मीद हो रही है कि इन्होंने अपना दुख दर्द मुझसे साझा किया. इनकी स्थिति देखकर मन थोड़ा दुखी हो रहा है.
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने बाढ़ पीड़ितों का बांटा दर्द. इसे भी पढे़ं-उत्तर प्रदेश सरकार फिल्म निर्माण के लिए दे रही सब्सिडी और बेहतर माहौल: अभिनेत्री पाखी हेगड़े