उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपवास रख भाकियू कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध - Rakesh Tikait

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली में किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रख विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मां की.

भाकियू कार्यकर्ता.
भाकियू कार्यकर्ता.

By

Published : Jan 30, 2021, 4:20 PM IST

संत कबीर नगरःमहात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली में किसानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर जिले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रख विरोध जताया. भाकियू के कार्यकर्ताओं ने सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर उनका विरोध प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा.

भाकियू कार्यकर्ता ने जताया विरोध.

जिले के खलीलाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम भाकियू के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ता एक दिवसीय उपवास पर बैठे हुए हैं. एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम के दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में किसानों के साथ प्रशासन ने दुर्व्यवहार करते हुए आंदोलन को हटाने की कोशिश की है.

धमकी से भाकियू का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जिस तरीके से सिंधु बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर सरकार के इशारे पर किसानों के आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई है यह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सरकार की धमकी से भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है. भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता अपने नेता राकेश सिंह टिकैत के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है. जब तक कृषि कानून वापस नहीं होता है तब तक भारतीय किसान यूनियन का कार्यकर्ता अपने नेता की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details