उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी लुटेरे को दबोचा

भदोही क्राइम ब्रांच पुलिस ने लूट की घटना में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर पहले से ही आर्म्स, पशु तस्करी, लूट समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं.

etv bharat
भदोही क्राइम ब्रांच पुलिस

By

Published : Nov 13, 2022, 10:27 PM IST

भदोहीः चौरी थाना क्षेत्र में 26 जून को असलहे के बल पर डिग्गी तोड़कर की गई लूट में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने रविवार भदोही क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार कर लिया. फरार आरोपी नौशाद के ऊपर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ के पूर्व में भी आर्म्स, पशु तस्करी लूट समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जय कुमार वर्मा पुत्र गोरखनाथ उर्फ रघुनाथ वर्मा निवासी समालकोट थाना चौरी जनपद भदोही लिखित तहरीर दी थी. तहरीर के मुताबिक, 25 जून को करीब 10.40 बजे घर से पल्हैया दुकान जा रहा था. कोम गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास बने ब्रेकर पर पहुंचा, तो 2 मोटर साइकिल से 4 नकाब पोश बदमाश असलहा दिखाकर मोटरसाइकिल का डिग्गी तोड़कर सोने –चांदी व रूपयों का बैग लूटकर रामरायपुर–भदोही होते हुए भाग गये. घटना के संबंध में थाना चौरी पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए भदोही पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो शातिर लुटेरों व लूट का माल खपाने वाले आरोपी को पहले ही लूट के माल (विभिन्न सफेद व पीली धातु जेवरात) व लूट की घटना में प्रयुक्त तमंचा व मोटरसाइकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

उक्त घटना में शामिल एक अन्य वांछित अभियुक्त नौशाद उर्फ चाचा उर्फ मुन्नू पुत्र मोविन निवासी मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया था. लंबे समय से फरार उक्त वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया. डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राइम ब्रांच व थाना चौरी की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास से उक्त अभियोग में वांछित लुटेरे नौशाद उर्फ चाचा उर्फ मुन्नू पुत्र मोविन निवासी मानीकला थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को बड़ोदरा गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है.

पढ़ेंः किराना दुकानदार की हत्या कर शव को डीप फ्रीजर में छुपाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details