संतकबीरनगर :मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान ने काफी कम समय में ही लोकप्रियता बटोर ली थी. उनके चाहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी थी. यही कारण है कि जब उनकी मौत की खबर फैली तो हर कोई अवाक रह गया. मालती के यूट्यूब और फेसबुक पर मीलियन में फॉलोअर्स हैं. मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने जांच में जुट गई है. वहीं मालती के पिता ने पति विष्णु राज के खिलाफ थाने में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर यूपी बिहार सहित कई जिलों के यूटूबर की भीड़ पोस्टमार्टम हाउस पर जमी हुई है.
मालती ने मौत से पहले बना बयां किया दर्द
मालती ने अपनी मौत से 21 घंटे पहले एक वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड किया था. इसमें मालती का दर्द साफ दिखाई दिया. वीडियो में मालती कहती हैं कि वह अपनी बहन के घर आ गई हैं. उन्हें आज ही अपनी ससुराल जाना है. अब ससुराल में उनके साथ जो भी हो, पति जिम्मेदार होंगे. उनको अपने पति से कुछ नहीं चाहिए. उनके पति कुछ भी करें वह उनको टोकेंगी नहीं. अब वो उसी घर में रहेंगी. उस घर को उन्होंने बनाया है. यह सब कहते हुए मालती का अफसोस और दर्द साफ दिखता है.
आठ दिन पहले वीडियो बना कहा था- गलती हो गई
मालती ने आठ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें कहा था कि उनसे गलती हो गई. साथ ही माफी मांगी थी. पति का जिक्र करते हुए कहा था कि गलती उन्होंने की तो उसने माफ किया. वे भी उसे माफ कर दें. गलती इंसान से ही होती है. सुबह का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते.
पति-पत्नी दोनों वीडियो बनाकर बटोर रहे थे शोहरत और पैसा
मालती चौहान कोतवाली क्षेत्र के उमरी कला गांव की रहने वाली थीं. मालती की शादी महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर निवासी विष्णु राज से 2020 में हुई थी. शादी के बाद से ही मालती और विष्णु एक साथ यूट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाकर डालते थे. देखते ही देखते मालती और विष्णु राज के कई मिलियन फॉलोअर्स हो गए. मालती यूट्यूबर के के रूप में फेमस हो गईं. तीन साल में पति-पत्नी ने शोहरत और पैसा दोनों हासिल किया.
पति-पत्नी दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए थे अवैध संबंध के आरोप
पहले मालती चौहान विष्णु राज फन नाम की आईडी से वीडियो बनाती रहीं. जिसके लगभग 6 मिलियन फालोवर हैं. इसके बाद मालती चौहान फन नाम की आईडी बनाई, जिसके बहुत कम समय में लगभग 7 लाख सब्सक्राइबर हो गए. बाद में मालती और विष्णु ने कई आईडी बनाई, जिस पर कई मिलियन फॉलोअर्स हैं. मामला तब बिगड़ा जब विष्णु राज और मालती के बीच में अर्जुन नाम के एक युवक की एंट्री हुई. जिसको लेकर तीन माह से विवाद चल रहा था. दोनों एक-दूसरे पर प्रेम प्रपंच और अवैध संबंध बनाने का आरोप लगा रहे थे, जिसका वीडियो दोनों यूट्यूब और फेसबुक पर डाल रहे थे.
पुलिस के पास पहुंचा था दोनों का विवाद
मामला कई बार थाने पर भी जा चुका था. 15 दिन पूर्व विष्णु राज ने मंदिर में मालती की अर्जुन वर्मा से शादी भी कराई थी, लेकिन एक सप्ताह पूर्व दोनों में सुलह समझौता हो गया था. दो दिन पूर्व मालती अपनी ससुराल काली जगदीशपुर पहुंची थी और भोर में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई. पुलिस पति विष्णु राज को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच की है. धनघटा सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि मालती के पिता ने तहरीर दी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जो तथ्य सामने निकालकर आएंगे, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें : यूटूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति ने दूसरे युवक से कराई थी शादी
यह भी पढ़ें : Watch Video : किशोरी के घर पहुंचा किशोर, बोला- मेरे साथ भाग चलो, लोगों ने जूतों की माला पहनाकर घुमाया