संत कबीर नगर :जिले के रहने वाले अजीम खान को समाजवादी पार्टी ने उनके गृह जिले से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष बनाया है. वहीं जनपद में आगमन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. लेकिन स्वागत समारोह के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई. इस दौरान हाईवेे पर लंबा जाम देखने को मिला. वहीं सपा के अधिकतर कार्यकर्ता मास्क भी नहीं लगाए हुए थे.
दरअसल, आज अजीम खान को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जिले के सरैया बाईपास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर अजीम खान का जोरदार स्वागत किया. लेकिन स्वागत समारोह के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई. सैकड़ों की संख्या में बिना मास्क लगाए सपा कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहीं हाईवे पर स्वागत समारोह के दौरान वाहनों का लंबा जाम भी लग गया.
संत कबीर नगर: अजीम खान बनाए गए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष - मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड
यूपी के संत कबीर नगर जिले के रहने वाले अजीम खान को समाजवादी पार्टी ने उनके गृह जिले से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का जिला अध्यक्ष बनाया है. वहीं जनपद में आगमन के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
![संत कबीर नगर: अजीम खान बनाए गए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अजीम खान बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:25:15:1597650915-up-san-01-district-president-was-welcomed-visual-byte-up10034-17082020130455-1708f-00763-1062.jpg)
अजीम खान बने मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष.
जिला अध्यक्ष अजीम खान ने कहा कि जिस तरीके से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भरोसा जताकर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की जिले की जिम्मेदारी दी है, उसका भली-भांति पालन किया जाएगा. जनता की समस्याओं के लिए हमेशा आगे आने का काम किया जाएगा.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST