गला रेतकर हत्या का प्रयास, लहूलुहान हाल में छोड़कर फरार हुए हमलावर
संत कबीर नगर में गुरुवार की रात एक मजदूर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया. पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता के चलते हमलावर मजदूर को लहूलुहान हाल में छोड़कर फरार हो गए.
संत कबीर नगर : जिले के महुली थाना क्षेत्र के झकहीं गांव के पास बीती रात में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का प्रयास किया गया. मजदूर की चींख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल मोलनापुर पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों की सक्रियता के चलते हमलावर मजदूर को लहूलुहान हाल में छोड़कर फरार हो गए. अपने सहयोगियों के साथ चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव द्वारा घायल अवस्था उसे संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
हत्या करने के लिए मजदूर को गोरखपुर जिले से संतकबीरनगर में लाया गया था, जहां उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया गया. पुलिस घायल पीड़ित के पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि राजकिशोर पुत्र राम लगन साहू ग्राम दहीदो, थाना सिसई जिला गुमिला झारखंड का रहने वाला है, जो गोरखपुर जनपद के अतरौड़ा में काफी दिनों से एक ईंट भट्ठे पर काम करता है.
घायल राजकिशोर ने पुलिस को बयान में बताया कि ईंट भट्ठे के मुंशी ने पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया और अपने कुछ साथियों के साथ शराब पिलाकर उसको संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना के झकही चक बेलडुहा में गला रेतकर हत्या करने की कोशिश करने लगे. पीड़ित द्वारा भट्टे की मुंशी सहित चार लोगों के खिलाफ बयान दिया है. मोलनापुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पीड़ित के पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है और मामले की बिंदुवार जांच शुरू कर दी गई है.