संत कबीर नगर: जिले के महुली थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई नाथनगर से एक मामला सामने आया है. चोर बैंक की दीवार में सेंध लगाकर घुस गए. चोर जब घटना को अंजाम नहीं दे पाए तो चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और बैंक सर्वर का कंप्यूटर लेकर फरार हो गए. चोरी की इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.
संत कबीर नगर: सेंध लगाकर बैंक में चोरी का प्रयास
संत कबीर नगर जिले में चोरों ने एसबीआई बैंक की शाखा की दीवार में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया. सफल न होने पर चोर बैंक की सीसीटीवी कैमरे का बैकअप और बैंक सर्वर का कंप्यूटर लेकर फरार हो गए.
बस्ती में भी एटीएम से उड़ाए थे 28 लाख रुपए
बस्ती जिले में भी मंगलवार को चोरों ने एटीएम को अपना निशाना बनाते हुए लगभग 28 लाख रुपए उड़ाए थे. वहीं आज चोरों ने जिस तरह से एसबीआई बैंक को अपना निशाना बनाया है उससे साफ जाहिर होता है कि चोरों के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं और पुलिस इन पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है.
चोरों ने बैंक की दीवार में सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया है, हालांकि चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए. जिला प्रशासन ने धर-पकड़ के लिए जिले की स्वाट और सर्विलांस टीम को लगाया दिया है.
-असित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक