संत कबीर नगर: जिले के सेमरियावां ब्लॉक के जिगना गांव में बनाई गई गोशाला में गायों की मौत हो रही है. गायों की मौत के बाद गोशाला में ही उनके शव सड़ रहे हैं, लेकिन कोई भी जिम्मेदार गोशाला पहुंचकर इसकी सुध नहीं ले रहा है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गो संरक्षण जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है. वहीं पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
संत कबीर नगर: गोशाला में भूख और बीमारी से पशु तोड़ रहे दम - मुख्य विकास अधिकारी संत कबीर नगर
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में बनाई गई गोशाला में गायों की मौत हो रही है. वहीं गायों की मौत के बाद शव गोशाला में ही सड़ रहे हैं, जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
गोशाला में गायों की मौत
आपको बता दें कि संत कबीर नगर जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गो संरक्षण केंद्र दम तोड़ती नजर आ रही है. सेमरियावां ब्लाक के जिगना गांव में लाखों की लागत से बने गोशाला पशुओं के लिए मृत्यु गृह साबित हो रही है. जिगना गांव में गो संरक्षण केंद्र में वेतन न मिलने से सेवादार नदारद हैं. गोशाला में चारा और सेवा न मिलने के कारण आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गई है.
अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही
मीडिया के संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में पहुंचे अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने कहा कि सूचना मिलने पर मौके पर पशुओं का पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.