उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवसः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काला दिवस के रूप में मनाया - महिला दिवस

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला दिवस को काले दिवस के रूप में मनाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

महिला दिवस पर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता.
महिला दिवस पर प्रदर्शन करती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता.

By

Published : Mar 8, 2021, 6:03 PM IST

संत कबीर नगर: पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार का है. यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैकड़ों महिलाओं की टीम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गई. जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

महिला दिवस.

वहीं महिला दिवस को काला दिवस के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी की गाड़ी को रोक कर ज्ञापन सौंपा. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार न ही उनको समय पर वेतन दे रही है, न ही उनकी मांगे पूरी की जा रही हैं. बल्कि उनसे काम पूरा लिया जा रहा है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष मंजू चौधरी ने बताया कि कोरोना काल से लेकर अब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लगातार अपना कार्य पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कर रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और सरकार उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. इससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं.

महिला दिवस पर प्रदर्शन करतीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ें- कभी DSO बनकर रहीं जिला पूर्ति प्रभारी, अब SDM बनकर नारी को दिला रहीं सुविधा सारी

पूजा यादव ने बताया कि लगातार पूरी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी के साथ कार्य करने के बावजूद भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. लगातार समाज में अहम भूमिका निभाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आज आर्थिक स्थिति से काफी परेशान हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदेश स्तर पर वृहद आंदोलन करेंगे.

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपती महिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details