उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों परिवार संग भूख हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सहायिका - आंगनबाड़ी केंद्र

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के सेमरियावां ब्लॉक की रहने वाली रशीदा खातून पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं. उनका आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद की नियुक्ति जिला प्रशासन ने फर्जी तरीके से की है.

भूख हड़ताल पर परिवार के साथ बैठी आंगनबाड़ी सहायिका
भूख हड़ताल पर परिवार के साथ बैठी आंगनबाड़ी सहायिका

By

Published : Aug 25, 2021, 4:04 PM IST

संत कबीर नगर:जिले में आंगनबाड़ी पद पर समायोजन की मांग को लेकर सेमरियावां ब्लॉक की रहने वाली रशीदा खातून नाम की महिला पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई. पीड़िता ने जिला प्रशासन पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर गलत तरीके से भर्ती करने का आरोप लगाया है. पीड़ित राशिदा ने मांगे पूरी न होने तक अनशन पर बैठने की बात कही है.


आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के सेमरियावां ब्लॉक में आने वाले तिलजा का है, जहां की रहने वाली राशिदा खातून बुधवार को अपनी मांगों को लेकर पूरे परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गई. आंगनबाड़ी सहायिका रशीदा खातून का कहना है कि आगनबाडी केंद्र तिलजा द्वितीय में रिक्त आगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के सापेक्ष रिश्वत लेकर अनियमित ढंग से दूसरी महिला का समायोजन कर दिया गया है. पीड़ित ने बताया है कि शासनादेश के अनुसार प्राथमिक आगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्त किया जाना था. राशिदा ने बताया कि तिलजा में द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर 2011 से तैनात हैं. इसी केंद्र पर आगनबाड़ी कार्यकर्ता मुहैया खातून तैनाती जिन्होंने 2016 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

भूख हड़ताल पर परिवार के साथ बैठी आंगनबाड़ी सहायिका
जिसके बाद यह पद केंद्र पर रिक्त हो गया. जिसके बाद तत्कालीन बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय कुमार तत्कालीन प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संतकबीरनगर द्वारा अंजुम जाफर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फर्जी तरीके से नियुक्ति दे दी गई. पीड़िता ने फर्जी तरीके से नियुक्त करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हुए समायोजन को खारिज करने की मांग की है. पीड़िता ने कहा है जब तक उसकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details