उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर : कंटेनर में पीछे से घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत, 3 घायल - कंटेनर में पीछे से घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत

मामला शनिवार सुबह का है जिसमें संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले एनएच 28 बुद्धा चौराहे पर दिल्ली से बिहार डेड बॉडी लेकर जा रही एक एंबुलेंस कंटेनर में पीछे से जा घुसी. एंबुलेंस की स्पीड तेज होने से एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.

संतकबीरनगर: कंटेनर में पीछे से घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
संतकबीरनगर: कंटेनर में पीछे से घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

By

Published : Sep 18, 2021, 9:34 AM IST

संतकबीरनगर:यूपी के संत कबीर नगर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच 28 बुद्धा चौराहे के पास दिल्ली से बिहार डेड बॉडी लेकर जा रही एक एंबुलेंस कंटेनर में घुस गई. घटना में जहां 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में भर्ती कराया गया.

मामला शनिवार सुबह का है जिसमें संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले एनएच 28 बुद्धा चौराहे पर दिल्ली से बिहार डेड बॉडी लेकर जा रही एक एंबुलेंस कंटेनर में पीछे से जा घुसी. एंबुलेंस की स्पीड तेज होने से एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.

संतकबीरनगर: कंटेनर में पीछे से घुसी एंबुलेंस, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

यह भी पढ़ें :बीएसएफ जवान की बंगलादेश सीमा पर गोली लगने से मौत पर केंद्र सरकार से जवाब-तलब

वहीं, एंबुलेंस में सवार अनिल सिंह पुत्र बिंदेश्वरी सिंह निवासी भागवत पुर मोतिहारी और सुनील कुमार निवासी भागवत पुर मोतिहारी की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. एंबुलेंस में सवार तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय खलीलाबाद में भर्ती कराया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एंबुलेंस में फंसे दोनों शवों को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details