संत कबीर नगर: जिले में कुछ दिन पहले रेलवे गेटमैन रघुवीर गुप्ता की मौत हो गई थी. मौत के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. मृतक के परिजनों ने रघुवीर गुप्ता की मौत के पीछे प्रशासनिक लापरवाही, पूर्व चेयरमैन पप्पू शाही और वर्तमान चेयरमैन जितेंद्र कनौजिया के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. हरिहरपुर गांव के रहने वाले रघुवीर गुप्ता के घर बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
रेलवे गेटमैन रघुवीर गुप्ता की मौत का मामला यह भी पढ़ें:खेत में मिला किशोरी का शव, हत्या की आशंका
परिजनों से की मुलाकात
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ जमकर तंज कसा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गुंडा, माफिया की सरकार है. जिस तरीके से पट्टे की जमीन पर ग्रामीणों को हटाया जा रहा था और दबंगों द्वारा मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा था. इसके चलते एक युवक ने खुदकुशी कर ली. यह बेहद निंदनीय घटना है. इस घटना में प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है. गरीबों को सताया जा रहा है. सत्ता के इशारे पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी इसका पूरा विरोध करती है.
'गरीबों को सताया जा रहा है'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जिस तरीके से प्रशासनिक लापरवाही के चलते एक मां-बाप ने अपने बेटे को खो दिया. यह बेहद ही गंभीर घटना है. उन्होंने बताया कि संविधान में लिखा है कि जिस जमीन पर 15 सालों से अधिक तक कोई रह रहा हो, उसको वहां से हटाया नहीं जा सकता. लेकिन बाहुबलियों के इशारे पर गरीबों को सताया जा रहा है.